View photo
0 votes
0
755
Hong Kong (दुनियाभर में नए साल का जश्न)
न्यूज़ीलैंड में नए साल के स्वागत के साथ ही दुनियाभर में जश्न का सिलसिला शुरू हो गया. दुनियाभर में जगह-जगह पार्टियाँ चल रही हैं, धूम-धड़ाका है और बड़ी संख्या में लोग जश्न के लिए एकत्रित हुए हैं. भारत ने भी नए साल का स्वागत किया. हर जगह जश्न का माहौल है. राजधानी दिल्ली समेत देश के कई शहरों में देर रात तक पार्टियाँ चलीं और लोगों ने नाच-गाने का मज़ा लिया. ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में बड़ी संख्या में लोगों ने नए साल की शुरुआत को लेकर हुई आतिशबाज़ी का लुत्फ़ उठाया. माना जाता है कि नए साल के स्वागत में इतने बड़े पैमाने पर आतिशबाज़ी कहीं और नहीं होती. सिडनी की आतिशबाज़ी को देखने को लेकर इतना उत्साह रहता है कि काफ़ी पहले से ही लोग यहाँ जुटने लगते हैं. तैयारी लोग तो 12 घंटे पहले से ही यहाँ एकत्रित होने लगते हैं. लेकिन नए साल का सबसे पहले स्वागत करने वाले देशों में प्रमुख देश था- न्यूज़ीलैंड. यूरोप में भी नए साल के स्वागत की जमकर तैयारी हुई थी. ब्रिटेन के मशहूर लंदन आई में संगीतमय आतिशबाज़ी को देखकर लोग मुग्ध हो गए. इस जश्न के बीच लंदन आई अपनी 10वीं वर्षगाँठ भी मना रहा है. न्यूयॉर्क के मशहूर टाइम्स स्क्वेयर में लाखों लोगों के एकत्रित होने का अनुमान है. पिछले सप्ताह यहाँ बर्फबारी हुई थी, लेकिन मौसम में आई तब्दीली और अधिकारियों की कोशिश के बाद सड़कों को साफ़-सुथरा कर दिया है. बर्मा में सैनिक सरकार ने सभी तरह की आतिशबाज़ियों पर पाबंदी लगा रखी है. सरकार ने कहा है कि आतिशबाज़ी करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. Source : BBC
PUB

Photos From This Album
193 Photos By KHADHORMEDIA
Comments
Order by: 
Per page:
 
  • There are no comments yet
PUB
Author
KHADHORMEDIA
Le Top des Tops Médias, KHADHOR' MEDIA, C'est Trop Top !
Actions
Facebook
Recommend
Photo info