View photo
0 votes
0
798
Sydney (ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड में लोगों ने नए साल का किया स्वागत)
सिडनी दुनिया का पहला ऐसा बड़ा शहर है, जहां नए साल का आगमन सबसे पहले हुआ। सिडनी का नजारा... ---- मेलबर्न।। सिडनी में घड़ी की सुई ने जैसे ही 12 बजे के कांटे को पार किया हजारों लोगों ने रंग-बिरंगी आतिशबाजी के बीच नाच गाकर नए साल का स्वागत किया। इसके साथ ही पूरी दुनिया में नए साल के जश्न का सिलसिला शुरू हो गया। कहीं कुछ पहले तो कहीं कुछ बाद। भारत में भी रात के 12 बजते ही लोग जश्न में डूब गए। लोग सड़कों पर निकल आए और जमकर आतिशबाजी की। ऑस्ट्रेलिया, न्यू जीलैंड और प्रशांत महासागर के दूसरे देशों सबसे पहले नया साल दस्तक देता है। नए साल की खुशी में यहां हजारों लोग जमा होते हैं। सिडनी दुनिया का पहला ऐसा बड़ा शहर है, जहां नए साल का आगमन सबसे पहले हुआ। नए साल के दस्तक देते ही इस बंदरगाह पर विमानों ने आसमान में और नीचे नौकाएं ने समां बांधी और आतिशबाजी ने बेहद सुंदर नजारा पेश किया। माना जा रहा है सात टन पटाखे छोड़े गए जिनका मूल्य करीब 675,000 लाख डॉलर का था। दैनिक ऑस्ट्रेलियन अखबार की खबर के मुताबिक इस पार्टी पर करीब 50 लाख डॉलर खर्च हुए। Source : Indiatimes
PUB

Photos From This Album
193 Photos By KHADHORMEDIA
Comments
Order by: 
Per page:
 
  • There are no comments yet
PUB
Author
KHADHORMEDIA
Le Top des Tops Médias, KHADHOR' MEDIA, C'est Trop Top !
Actions
Facebook
Recommend
Photo info